आरा(AARA): भोजपुर बक्सर विधान परिषद के लिए आज स्थानीय निकाय प्राधिकार का मतदान होना है. भोजपुर और बक्सर जिले के 25 मतदान केंद्रों पर 5969 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 16 सांसद विधायक और एमएलसी 51 जिला परिषद सदस्य 505 पंचायत समिति सदस्य 362 मुखिया 4946 ग्राम पंचायत सदस्य और 98 नगर निकाय के सदस्य मतदाता हैं. मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. जिसमें मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. भोजपुर जिले में 14 और बक्सर जिले में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां कल देर शाम तक ही पूरा कर ली गई थी. जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है और हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. वहीं सभी केंद्रों पर मतदान का वेबकास्टिंग भी कराया जाएगा.
बिहार विधानपरिषद का निकाय चुनाव के लिए मतदान आज

Recent Comments