टीएनपी डेस्क(TNP DESK): लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चारा घोटाले में दोषी दिए जाने के बाद दो मामलों में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. इस जमानत को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सीबीआई ने एसएलपी दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट में झारखंड हाई कोर्ट के लालू यादव को रिहा करने के आदेश को चुनौती दी है.

इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया है. इसकी सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी. बता दें कि दुमका और चाईबासा कोषागार मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने लालू को जमानत पर रिहा किया था. हालांकि, डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार होने के बाद फिलहाल लालू अभी जेल में हैं.   

झारखंड सरकार भी बनी पक्षकार

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा झारखंड सरकार के जरिए खटखटाया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि लालू यादव के साथ अन्य आरोपियों को सीबीआई ने सजा दिलाई है. मगर, लालू अभी झारखंड सरकार की न्यायिक हिरासत के अंदर जेल में बंद हैं. इसलिए झारखंड सरकार को इसमें पक्षकार बनाया गया है. इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव से जवाब मांगा है.