टोक्यो पैरालिम्पिक्स में भारत के सिंहराज अधाना ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने यह मेडल 10-मीटर एयर पिस्टल (SH1) में जीता. इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ टोक्यो पैरालिम्पिक्स में भारत के खाते में कुल 8 मेडल हो गए हैं. शूटिंग में यह भारत को दूसरा मेडल मिला है. इससे पहले अवनी लेखरा ने शूटिंग में ही गोल्ड मेडल जीता है. फ़ाइनल में सिंहराज अधाना ने 216.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिखाया है. पूरे सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दे रहे हैं. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा ने भी अधाना को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सिंहराज अधाना को दी बधाई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'सिंहराज अधाना का अदभुत प्रदर्शन! भारत के प्रतिभावान निशानेबाज ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने जबरदस्त मेहनत की और सफलताएं हासिल की हैं. उन्हें बधाई और आगे के प्रयासों के लिए बेहद शुभकामनाएं.'