धनबाद (DHANBAD) : बिहार का मोकामा सीट पूरे देश में चर्चित हो गई है. सबकी नजर मोकामा सीट पर गड़ गई है. मोकामा सीट  केवल बाहुबली अनंत सिंह के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है, बल्कि जदयू के कई मंत्री सहित केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के भी प्रतिष्ठा का सवाल है. एनडीए यहां अनंत  सिंह के जेल जाने के बाद चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिया है.सूचना है कि एनडीए मोकामा सीट  को लेकर "सुपर एक्टिव "हो गया है. दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने मोकामा की कमान संभाल ली है. सोमवार को चुनाव प्रचार में मोकामा पहुंचे ललन सिंह ने कहा कि कानून निष्पक्षता से अपना काम कर रहा है.  लेकिन मोकामा कांड एक साजिश है, जिसकी गहन जांच पुलिस कर रही है.  

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने संभाली मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसमें तुरंत एक्शन लिया. सुशासन की सरकार ने ईमानदारी पूर्वक कार्रवाई की. अनंत सिंह आज चुनाव प्रचार के लिए  नहीं है, इसलिए मैंने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. लेकिन जो कुछ भी हुआ, उसमें एक बड़ा षड्यंत्र है. सारे षड्यंत्र का पर्दाफाश होकर रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि जब अनंत सिंह बाहर थे, तो हमारी जिम्मेवारी कम थी. लेकिन अब जबकि वह यहां नहीं है, तो अपनी जिम्मेवारी सबको समझनी होगी. बताया जाता है कि मोकामा में सवर्ण के साथ ईबीसी को एनडीए के पक्ष में लाने की कोशिश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सम्राट चौधरी भी मोकामा जा सकते है.  मोकामा में पिछड़ा वोट बैंक को साधने के लिए एनडीए की टीम लग गई है. आनंद सिंह की पत्नी नीलम देवी भी चुनाव प्रचार में जुट गई है. 
 
मोकामा सीट पर 6 नवंबर को मतदान होगा यानी 4 नवंबर के शाम को प्रचार बंद हो जाएगा

मोकामा सीट पर 6 नवंबर को मतदान होगा यानी 4 नवंबर के शाम को प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में एनडीए के पास आज और कल का ही मोकामा में चुनाव प्रचार का वक्त है. मोकामा सीट पर दो बाहुबली टकरा रहे है तो जनसुरराज का भी उम्मीदवार है. दुलारचंद यादव जनसुराज के पक्ष में थे. अनंत सिंह जदयू से चुनाव लड़ रहे है तो बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी राजद से चुनाव लड़ रही है.  बता दें कि बिहार के 18 जिलों की121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान है.  यानी पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की  121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो