पटना (PATNA ) - बिहार के JDU विधायक गोपाल मंडल उर्फ़ नरेंद्र कुमार नीरज विवादों से घिर गए हैं.गोपाल मंडल पटना से दिल्ली तेजस एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे. लेकिन सफर के दौरान विधायक शौचालय से निकलते वक्त बनियान में ही निकल गए और उनका फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. विधायक के सहयात्री ने जब विरोध जताया तो विधायक क्रोधित हो गए.सहयात्री ने विधायक को कपडा पहनने का अनुरोध भी किया.लेकिन विधायक ने उनकी तनिक भी नहीं सुनी.सहयात्री अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे.जिसमें महिलाएं भी शामिल थी.गोपाल मंडल का सीट और कोच दोनों हीं बदला गया.हालांकि विधायक गोपाल मंडल का सहयात्री के साथ बकझक के बाद रेलवे पुलिस और टीटीई के समझाने के बाद यह मामला पूरी तरह से शान्त हुआ.लेकिन विधायक गोपाल मंडल ने पूरा कपडा पहनने की कोशिश भी नहीं की.बता दें कि गोपाल मंडल हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं.हाल हीं में बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद पर अवैध उगाही का आरोप लगाया था.लेकिन कुछ हीं दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारकेश्वर प्रसाद को आई लव यू भी कहते नज़र आये थे.हालाकिं गोपाल मंडल के इस हरक़त के बाद विरोधी दल के नेता नीतीश कुमार से इस्तीफा की भी मांग करने लगे हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी,रांची
Recent Comments