गिरिडीह ( GIRIDIH) - किसान आज सभी राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा है. प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री किसानों के बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं. सरकार इन्हें हर मुमकिन मदद दे रही है, ताकि इनकी स्थिति को सुधारा जा सकें, लेकिन सरकार में बैठे कुछ बेईमान और भ्रष्ट अधिकारी सरकार के तमाम कोशिशों पर किस तरह से पानी फेर देता है उसका एक उदाहरण इस वीडियो से समझा जा सकता है. ये मामला गिरिडीह का है. जहाँ पैक्स के चुनाव के लिए अधिकारियों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है , घुस नहीं दिया गया तो फिर उक्त पैक्स और किसानों को सरकारी लाभ से बंचित कर दिया जाएगा. पहले देखिए ये वायरल वीडियो फिर समझने की कोशिश कीजिये किस तरह से गिरिडीह के ये दो अधिकारी पैक्स अध्यक्ष को धमका रहे हैं ..खुलेआम पैसे की मांग की जा रही है ..पैसा दो नहीं तो..??
ये वायरल वीडियो गिरिडीह जिला से द न्यूज पोस्ट के पास भी पहुँचा है जिसमें जिला सहकारिता विभाग के दो अधिकारी खैरियाडीह के पैक्स अध्यक्ष से 50 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष पहले 31 हजार दे भी चुका है,शेष राशि की मांग की जा रही है. गिरिडीह जिला सहकारिता विभाग के पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ पैक्स अध्यक्ष की बात हो रही है,जिसमें कमीशन की मांग की जा रही है. हालांकि द न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और यह जांच की विषय है.
दरअसल,झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड ने अपने पत्रांक 2340,दिनांक 29.07,2021 को जारी निर्देश में धान आधिप्रप्ति केंद्रों के चयन के लिए के आवेदन मांगा था, जिसके तहत ही खैरियाडीह के पैक्स अध्यक्ष ने भी आवेदन दिया था
आप अंदाजा लगा सकते हैं अगर बात नहीं बनी..!घुस नही दिए गये..! तो फिर किसानों को उनके अनाज के लिए सरकार के तरफ से कोई सहयोग नहीं , कोई समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगा , जाहिर है नतीजा गंभीर भी हो सकता है फिर कई ऐसे किसान होंगे जो कर्ज तले डूब कर कोई गलत ना कदम उठा ले.
Recent Comments