गुजरात(GUJRAT )गुजरात का सियासी हलचल पिछले 24 घंटे से जारी था.नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा लगातार जारी थी.लेकिन हर बार की तरह बीजेपी ने फिर से नए नाम को आगे लाया है.बता दें कि अहमदाबाद के घाटलोदिया सीट से एक बार के जीते हुए विधायक भूपेंद्र रजनीकांत पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे.24 घंटे पहले विजय रुपानी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.विधायक दल के बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने नाम का एलान किया है. विधायक दल के बैठक में विजय रुपानी ने ही भूपेंद्र भाई पटेल का नाम का प्रस्ताव रखा था.डिप्टी CM नितिन पटेल के समर्थन के बाद ही विधायक दल ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम को मंजूरी दे दी.जल्द हीं भूपेंद्र रजनीकांत पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अभी तारीख का एलान नहीं किया गया है.
अहमदाबाद मुन्सिपल कारपोरेशन के स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन रह चुके हैं
गौरतलब है की शनिवार को दोपहर में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने इस्तीफा दे दिया था. भूपेंद्र भाई पटेल को पहली बार विधायक बनने के बाद ही पार्टी ने कम का ताज पहना दिया है.अभी तक मंत्री भी नहीं बने थे भूपेंद्र भाई पटेल. गुजरात की पूर्व महिला मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के करीबी माने जाते हैं भूपेंद्र भाई पटेल.उनके ही कहने पर 2017 में पार्टी ने इन्हें टिकट दी थी. उन्होंने इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण की है.कड़वा पाटीदार के नेता माने जाते हैं.अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अटौरिटी (A U D A )के अध्यक्ष भी रह चुके हैं
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments