गांधीनगर (Gandhinagar) नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने गुजरात के 17 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.दोपहर 2 बजे गांधीनगर के राजभवन में यह समारोह संपन्न हुआ.भूपेंद्र भाई पटेल ने गुजरती भाषा में ली है शपथ ग्रहण.समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए.शपथ समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.भूपेंद्र पटेल एयरपोर्ट पर अमित शाह की आगवानी में पहुंचे थे.भूपेंद्र पटेल सबसे पहले अपने घर में पूजा करने के बाद साई मंदिर पूजा करने के बाद सीधे नितिन पटेल से मिलने उनके आवास पर आर्शीवाद लेने पंहुचे.पटेल ने सबसे पहले जामनगर में बाढ़ पीड़ितों की चिंता पर ट्वीट भी किया है.प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने का भी आदेश दिया है.पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए ,जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,गोवा cm प्रमोद सावंत,असम cm हिमंत बिस्वा,कर्नाटक के सीएम बसवराज बोमाई ,और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.फ़िलहाल उप मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठना बाकी है. बता दें कि दो दिन पूर्व ही  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दिया था.नए नाम का प्रस्ताव भी उन्होंने ही आगे बढ़ाया है . 

रिपोर्ट : रंजना  कुमारी,रांची ब्यूरो