पटना ( PATNA)  में सताधारी पार्टी जेडीयू का दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो चुका है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह कर रहे हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार पार्टी का प्रदर्शन नहीं होने की समीक्षा की जाएगी और आगे पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कैसे कदम उठाने चाहिए, उसपर मंथन किया जाएगा. बैठक में कई विधायक और हारे हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे. 

 संगठन में कर सकते हैं बड़ी फेरबदल 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. ललन सिंह अध्यक्ष बनने के कुछ ही दिनों के भीतर पार्टी के कई लोगों को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर चुके हैं. उनकी जगह नए चेहरों को जिम्मेदारियाँ दी गई हैं. इस लिहाज से इस बैठक में भी पार्टी के अंदर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ललन सिंह पार्टी की कमी को दूर करना चाहते हैं जिससे पार्टी को मजबूत किया जा सकें. इस कड़ी में कई फेरबदल देखने को मिल सकता है.  
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क