रांची(RANCHI )राजद नेता तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं. झारखंड की धरती पर पहुंचने के बाद तेजस्वी ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. झारखंड के पास जितना मिनरल्स है. केंद्र से उसको वाजिब हक नही मिलता है.इसलिए मेरा मानना है कि जब तक पुराना बिहार विकसित नहीं होता है. तब तक देश का विकास नही हो सकता है.
राजद कार्यकर्ताओ में जान फूंकने की कोशिश करेंगे
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिवसीय झारखंड के दौरे पर दोपहर बाद 3.30 बजे राँची पहुंचे हैं. 19 सितम्बर को राँची में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद कार्यकर्ताओ में जान फूंकने की कोशिश करेंगे.रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments