। 

चंडीगढ़ (CHANDIGARH) कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.अमरेंद्र सिंह राज्यपाल को इस्तीफा सौपा हैं. कैप्टेन ने इस्तीफा देने से पूर्व अपने समर्थक विधायक और सांसद के साथ मीटिंग की थी.कैप्टेन के मंत्रियों ने भी इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है.इस्तीफा देने के बाद अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वे पार्टी में अपमानित महसूस रहे थे. राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से अमरेंद्र सिंह ने शनिवार को मुलाकात की थी .उसके बाद यह निर्णय लिया गया है. मीडिया से पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है,जिसपर विश्वास है उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया जायेगा.एक महीने में 3 बार दिल्ली बुलाया गया.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची  ब्यूरो )