चंडीगढ (CHANDIGARH)चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण लिया है.पंजाब के पहले अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री बने हैं.2007 में पहली बार चमकौर साहिब सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.बाद में चन्नी ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था.2012 और 2017 में चन्नी ने लगातार कांग्रेस की सीट से चुनाव जीता था. 2017 में ही चन्नी विधानसभा में विपक्ष के नेता बनाये गए थे.चन्नी ने सियासी सफर की शुरुआत पार्षद के चुनाव से की थी.लगातार तीन बार पार्षद रह चुके चन्नी ने 2007 में निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठानी और उन्हें जीत भी हासिल हुई.2017 में चन्नी को कैबिनेट में शामिल किया गया था.चन्नी ने BA ,LLB के साथ साथ MBA की शिक्षा भी ग्रहण की है. सूत्रों कि अगर माने. तो चन्नी राहुल गाँधी के पहली पसंद बताये जा रहे हैं आखिरी मुहर राहुल गाँधी ने ही लगायी है.राहुल गाँधी शपथ ग्रहण के बाद राजभवन भी पहुंचे हैं.अमृतसर सेंट्रल से विधायक ओम प्रकाश सोनी को डिप्टी CM बनाया गया है.गौरतलब हो कि शनिवार की शाम पूर्व CM अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.इस्तीफे के बाद सियासी हलचल पंजाब में तेज हो गयी थी. 24 घंटे बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया गया.अमरिंदर सिंह से कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी इन दिनों बढ़ गई थी.चुनाव से पूर्व नए मुख्यमंत्री का चेहरा लाया गया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments