पटना(PATNA)-जनता दरबार कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया था. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन लगवाने का काम किया, यह आंकड़ा महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के मिशन का अभिन्न अंग है.
मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना
मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोग बड़ी अच्छी तरह काम कर रहे हैं. जिससे 6 करोड़ लोगों को 6 महीने में वैक्सीनेशन के लक्ष्य से काफी आगे बढ़ जाएंगे. ऐसे में सतर्कता बरतते हुए बिहार सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आ रहे सभी लोगों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. सभी का कोविड टेस्ट किया जा रहा हैं ताकि आगे किसी भी तरह से कोई संक्रमण न हो सकें, इसलिए बिहार का स्वास्थ्य विभाग और सरकार अलर्ट मोड पर है.
एक ही परिवार के दो भाई है बिहार और झारखंड
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा बिहारियों के लिए अपशब्द कहे जाने पर नीतीश कुमार ने काफी असंतोष जाहिर किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 के पहले झारखंड और बिहार एक ही था. जिसके बाद 2020 के बाद बिहार और झारखंड अलग हुआ. ऐसे में आज भी बिहार के लोगों को झारखंड के प्रति प्रेम और सद्भाव है. साथ ही झारखंड वासियों को भी बिहार वासियों के प्रति प्रेम और सद्भाव है. बिहार और झारखंड दोनों एक ही परिवार के भाई हैं.
Recent Comments