अररिया(ARARIYA)-बिहार के अररिया जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है. हादसे में चलती कार सड़क किनारे झील में गिरने से मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा पलासी थाना के डाला गांव के पास हुआ है.

स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच किया घायलों को रेस्क्यू

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक देर रात तेज रफ्तार में कार कलियागंज की ओर गुजर रही थी. इसी बीच शार्प टर्निंग में कार असंतुलित होकर पास के ही तालाब में जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू का काम किया, जिसमें कार सवार 6 लोगों में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जामकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया है. मरने वालो में लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और नवीन साह जो चिकनी कुर्साकंटा ब्लॉक के बताए जा रहे है. हादसे की खबर मिलते ही पलासी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा.