प्रयागराज(PRAYAGRAJ ) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की सोमवार की शाम संदिग्ध अवस्था में मौत्त के मामले में कई बातें सामने आ रही है.महंत नरेंद्र गिरी के मौत के बाद कई मामले सामने आ रही हैं.जितनी मुँह उतनी बातें कर रहे हैं.नरेंद्र गिरी ने जिस फंदे का प्रयोग किया है.वह फंदा एक दिन पूर्व ही लाया गया था.नायलॉन की मोटी  रस्सी से बनी थी फांसी के फंदे.जब वहां के लोगों के द्वारा पूछा गया था की रस्सी का क्या उपयोग है?तो उन्होंने कहा था,की कपड़ा पसारने के रूप में काम आएगा.सेवक के द्वारा यह रस्सी मंगाया गया था.फोरेंसिक टीम ने रस्सी को जब्त कर लिया है. आगे की जाँच जारी है. 

महंत नरेंद्र गिरी के शव का आज होगा पोस्टमार्टम 

बता दें की महंत गिरी सोमवार की शाम को अंदर से कमरे को बंद कर रखे थे.शिष्यों ने पुलिस को जानकारी दी की घटना के समय महंत गिरी अंदर से दरवाजा को बंद रखे थे.पंखे से नायलॉन की रस्सी से झूलते हुए बॉडी को दरवाजा तोड़कर उतारा गया है.पुलिस के पहुंचने तक महंत नरेंद्र गिरी की मौत हो चुकी थी.पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.घटनास्थल से 8 पन्ने का सुसाइड  नोट मिला है. जिसमे वसीयतनामा लिखा है.उस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरी ने लिखा है,की मैं अपने शिष्य से बहुत दुखी था.उन्होंने कठोर कदम उठाने के पीछे कई कारण भी लिखा है. फॉरेंसिक टीम सुसाइड नोट  की जाँच कर रही है. महंत नरेंद्र गिरी की पोस्टमॉर्टम मंगलवार को होगी.  

 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )