जम्मू कश्मीर(JAMMU KASHMIR)-भारतीय सेना का एक हेलीकाप्टर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में क्रैश कर गया, जिसमें दो पायलट के शहीद होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, उधमपुर जिले के पटनीटॉप इलाके की शिवगढ़ पहाड़ियों के पास यह दुर्घटना घटित हुई. आर्मी की ओर से बताया गया कि दोनों मृत पायलटों में एक कैप्टन और एक मेजर थे. आर्मी ने दोनों के परिवारों को सूचित कर दिया है. इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए आर्मी ने आगे बताया कि, ट्रेनिंग के दौरान इंडियन आर्मी का एक चीता हेलिकाप्टर शिवगढ़ धर एरिया में क्रैश लैंड कर गया. आर्मी के द्वारा सर्च पार्टी भेजा गया था, लेकिन पहाड़ी रास्ता होने के कारण हेलीकाप्टर तक पहुँचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया. उस क्षेत्र में फैले गहरे धुंध के कारण सर्च पार्टी को दुर्घटनाग्रस्त इलाके तक पहुँचने में काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद धुआँ फैल चुका था जिसे देखकर वहाँ के लोकल नागरिकों ने आकर सभी जवानों को हेलिकाप्टर के बाहर निकाला. 
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क