नई दिल्ली (New Delhi): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रवाना हो चुके हैं. कोविड महामारी के बीच प्रधानमंत्री का ये पहला बड़ा दौरा है. नरेंद्र मोदी के साथ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी अमेरिका गए हैं. इस दौरे पर नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बातच कोविड और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात होगी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में भी हिस्सा लेंगे. उसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के साथ क्वाड बैठक मे हिस्सा लेंगे. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता मे भी वे शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तानी एयरस्पेस से होते हुए अमेरिका ले जाया गया
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अमेरिका यात्रा के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस द्वारा ले जाया गया. दरअसल, सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान के एयरस्पेस से जाना उचित नहीं था. भारत से अमेरिका जाने के लिए विमान को नान स्टॉप रखा गया है ताकि किसी भी देश में प्रधानमंत्री को नहीं उतरना पड़े साथ ही सफर को कम समय में तय किया जा सके. तीन दिन के अमेरिकी दौरे के बाद प्रधानमंत्री 26 सितंबर को वापस भारत लौट आएंगे.
Recent Comments