वाराणसी (VARANASI ) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने रविवार को माँ दुर्गा की  आराधना  करते हुए  आह्वान  किया.प्रियंका ने बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर षोडसोपचार पूजन किया.भगवन शिव को इत्र का लेपन किया.मंदिर के पुजारियों के द्वारा त्रिपुण्ड भी लगवाया. अन्नपूर्णा मंदिर और दुर्गाकुंड स्थित माँ कुष्मांडा मंदिर में पूजन के बाद प्रियंका गाँधी ने जगतपुर में किसान न्याय रैली का आयोजन  शामिल हुई.प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो गृह मंत्री का बचाव कर रहे हैं,

पत्रकार के परिवार को इंसाफ की उम्मीद नहीं 

गृह राज्य मंत्री का जबतक इस्तीफा नहीं हो जाता,हम लड़ते रहेंगे,वहां जाने की कोशिश कि तो रास्ते में हर तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी.अपराधियों को पुलिस के द्वारा निमंत्रण दिया जा रहा है. "क्या ऐसा किसी देश में कोई  देखा है कि अपराधियों को पुलिस ने निमंत्रण दिया गया है"जब मैं  पत्रकार रमन कश्यप के घर गयी तो बताया गया कि उन्हें जीप से कुचला या है.क्योंकि वो सच का वीडियो बना रहे थे.परिवारों को सरकार से  न्याय की उम्मीद नहीं है?हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में कोई दिख नहीं रहा है. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )