जहानाबाद (JAHANABAD )जिले के घोसी थाना के खिरैटी गढ़ में 3 लोग करंट के चपेट में आ गए.सभी लोग पशु का चारा लेने के लिए बाजार जा रहे थे.बीच रस्ते में 440 वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.मृतकों में करि देवी,उमेश बिन्द और सभी शामिल हैं ग्रामीणों के अनुसार करंट लगते ही,सभी लोग जोर जोर से चिल्लाने लगे थे.चीखने की आवाज को सुनकर ग्रामीण दौड़ कर आये ,सभी को को सदर अस्पताल ले जाया गया.
मुआवजा की मांग जारी
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिजनों का हाल रो रो कर बुरा हो चूका है. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घाटी है.जर्जर तार होने के कारण टूट कर बीच सड़कों पर टूट कर गिरने के बाद इसपर विभाग का ध्यान नहीं जाता है. बिजली विभाग की लापरवाही से एक परिवार उजड़ गया.ग्रामीणों के द्वारा मृतकों के परिवार के लिए मुआवजा की मांग की जा रही है.परिवार बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments