दिल्ली (DELHI): देश में बढ़ते कोयला और बिजली संकट को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ एनटीपीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे. गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में देश भर में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन में कमी पर चर्चा हुई. केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि बिजली आपूर्ति बिल्कुल भी बाधित नहीं होगी. इस मामले को लेकर कई राज्यों ने केंद्र सरकार को ब्लैकआउट की चेतावनी दी है.

अंतर्राष्ट्रीय कोयले की कीमतों में हुई है वृद्धि

बता दें कि आयातित अंतर्राष्ट्रीय कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कई बिजली कंपनियों ने कोयला खरीदना बंद कर दिया है. साथ ही भारी बारिश के कारण भी देश के कई कोयला खदानों में बारिश भर गया है. इस कारण घरेलू कोयले के उत्पादन में भी कमी आई है. सरकार इस हालात से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोयले की खरीदारी लगातार कर रही है जिससे देश में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा ना पहुंचे.