दिल्ली (DELHI ) : देश के कुछ हिस्से में जीमेल का काम नहीं करने की खबरें आ रही हैं. लोगों को मेल भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डाउन डिटेक्टर के अनुसार 68 प्रतिशत यूज़र्स सर्विस डाउन होने की बात कह रहे हैं. पिछले सप्ताह में सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, भी ऐसे ही डाउन हुआ था. 4 अक्टूबर की रात को फेसबुक के साथ - साथ इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप 8 घंटे के लिए डाउन हुआ था.
मेल सेंडिंग में आ रही है समस्या
18 प्रतिशत लोगों ने सर्वर कनेक्शन की सूचना दी है. 14 प्रतिशत लोगों ने लॉगिन की प्रॉब्लम हो रही है. भारत के साथ साथ अन्य देशों के यूज़र्स ने ट्विटर पर ऐसी शिकायत की है. जीमेल लॉगिन और ईमेल सेंडिंग में समस्या आ रही है. अभी तक गूगल के तरफ से आधिकारिक कोई भी सूचना नहीं दी गयी है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments