चण्डीगढ़ (CHANDIGARH) : भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. फिर से वे एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार मामला जातिगत टिप्पणी का है. इसके कारण युवराज सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि, बाद में अंतरिम जमानत पर उन्हें रिहा भी कर दिया गया है. दरअसल, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान युवराज और रोहित शर्मा इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे. इसी दौरान युवराज ने भारतीय तेज गेंदबाज यजुवेंद्र चहल के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके कारण उनपर एससी/एसटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
किसने किया मुकदमा?
युवराज सिंह के विरुद्ध मुकदमा दायर करने वाले युवक का नाम रजत कल्सन है. रजत के शिकायत पर ही हांसी पुलिस ने युवराज के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद युवराज ने इस मुकदमे को खारिज करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस को युवराज सिंह के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था.
विवादों से गहरा नाता रहा है युवराज का
युवराज सिंह और विवादों का पुराना नाता रहा है. पहले उनकी भाभी रही आकांक्षा शर्मा ने उनके खिलाफ मादक द्रव्यों के सेवन के दावे किए थे. आकांक्षा का ये भी दावा था कि युवराज मारिजुआना का सेवन करते थे. युवराज के पिता योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और उनपर कई तरह के आरोप भी लगाए थे.
Recent Comments