टीएनपी डेस्क: नए साल पर ऑनलाइन चीजों की डिलीवरी काफी ज्यादा हुई.  स्विगी और जोमैटो और ब्लिंकिट काफी डिमांड में रहा.  लोगों ने 31 जनवरी की रात को जमकर स्विगी , जोमैटो और ब्लिंकिट से ऑर्डर किया. नए साल के जश्न के बीच सोशल मीडिया पर स्विगी का एक पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है. दरअसल एक यूजर ने स्विगी से गर्लफ्रेंड डिलीवर करने का अनुरोध किया. इसके बाद स्विगी ने शख्स को काफी मजेदार जवाब दिया. जिसे सुन आपकी हंसी  नहीं रुकेगी.

30 दिसंबर की देर रात स्विगी ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि न्यू ईयर का एक्साइटमेंट चरम पर है. डिलीवरी प्लेटफार्म ने लोगों को बताया कि कस्टमर अब तक हजारों कंडोम ऑर्डर कर चुके हैं. स्विगी इंस्टामार्ट ने खुलासा किया कि 4,779 पैकेट कंडोम का ऑर्डर दिया गया था और ग्राहकों तक पहुंचाया गया था.  यह पोस्ट वायरल हुई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया. उसी में जवाब में एक शख्स ने लिखा कि मेरे पिन कोड पर भी एक गर्लफ्रेंड डिलीवर कर दो. इसके बाद स्विगी ने काफी स्मार्टली से यूजर को जवाब दिया. स्विगी ने लिखा कि "यह सब यहां नहीं मिलता है पर चलो लेट नाइट फी हटा दी है.. एक लॉलीपॉप ऑर्डर कर लो"

नए साल पर जहां लोगों ने जमकर ऑनलाइन खरीदारी की तो इसके बाद ब्लिंकिट के सीईओ ने भी एक डाटा जारी कर बताया कि ब्लैंकेट पर सबसे ज्यादा कंडोम, पानी के बोतल. पार्टी स्मार्ट और इनो आर्डर किया गया. साथ ही उन्होंने मज़े लेते हुए लिखा है लगता है किसी बड़ी पार्टी की तैयारी है। आफ्टर पार्टी की तैयारी?'