गुमला (GUMLA): गुमला पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है कार्रवाई

गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के फुलवारटोली से तीन युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि एसपी सर के निर्देश के बाद उनके नेतृत्व में टीम का गठन हुआ जिसके बाद यह सफलता मिली है.

पढें मामले पर एसडीपीओ ने क्या कहा

जिस तरीके से गुमला पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इसको एसडीपीओ बड़ी कामयाबी मान रहे हैं.वही आगे भी इस तरह की कार्रवाई की बात कही है.

रिपोर्ट-सुशील कुमार