टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रशासनिक महकमे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले ने सरकारी तंत्र को हिला दिया है. दरअसल पूरा मामला पंजाब के रोपड़ जिले से सामने आया है. जहां CBI ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए DIG हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया है. उन पर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है. सीबीआई ने मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की.

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार  सीबीआई को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत मांग रहे हैं, लेकिन कोई सबूत न होने के कारण टीम कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. इसी सिलसिले में मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप डीलर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि हरचरण सिंह भुल्लर ने उनके अवैध कार कारोबार को जारी रखने के लिए मासिक रिश्वत की मांग की थी. शुरुआत में उन्होंने 2 लाख रुपये की मांग की. फिर बाद में इसे बढ़ाकर उन्होंने इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया. तब डीलर ने इसकी शिकायत सीबीआई से की. जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जाल बिछाया और चंडीगढ़ से डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.