टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अप्रैल और मई महीने की राशि का इंतजार करने वाले मंईयां योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने निर्देश देते हुए कहा है कि इस महीने लाभुकों के खाते में सिर्फ एक माह की राशि यानी की 2500 रुपये भेजे जाएंगे. इसके साथ ही विभाग ने सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने जिले में मंईयां योजना के लाभार्थियों का सत्यापन करें और उनके बैंक खातों में एक माह की राशि भेजें. विभाग ने साफ कहा है कि मंईयां योजना की मई माह की राशि अगले माह भेजी जाएगी. इसके साथ ही विभाग ने मंईयां योजना की एक साथ राशि भेजने की बाध्यता को खत्म करते हुए जिस जिले में सत्यापन का काम खत्म हो जाए उस जिले के लाभुकों को राशि भेजने के लिए कहा गया है.

मंईया सम्मान योजना की सबसे अधिक लाभार्थी गिरिडीह में

राज्य में मंईया सम्मान योजना के सबसे अधिक लाभार्थी गिरिडीह में और सबसे कम खूंटी में हैं. दूसरे स्थान पर राजधानी रांची, तीसरे स्थान पर धनबाद, चौथे स्थान पर बोकारो और पांचवें स्थान पर पलामू जिला है. सबसे अधिक 907 करोड़ 50 लाख रुपये गिरिडीह जिले के लिए आवंटित किए गए हैं. रांची के लिए 823 करोड़ 50 लाख रुपये, धनबाद के लिए 670 करोड़ 50 लाख रुपये, बोकारो के लिए 639 करोड़ रुपये और पलामू के लिए 559 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा सबसे कम 165 करोड़ रुपये खूंटी जिले के लिए आवंटित किए गए हैं. इसी तरह अन्य सभी जिलों के लिए राशि आवंटित की गई है.

बड़ी संख्या में अपात्र लाभुक योजना से वंचित

मंईयां सम्मान योजना के स्क्रूटनी  की जांच के बाद बड़ी संख्या में अपात्र लाभुक योजना से वंचित हो गए हैं. ऐसे में कई अपात्र लाभुकों के खाते में योजना की राशि नहीं पहुंचेगी, जो पहले से योजना का लाभ ले रहे हैं. ज्ञात हो कि सभी लाभार्थियों को आधार सीडिंग कराने के सख्त निर्देश दिए गए थे. जिन महिलाओं ने अब तक आधार सीडिंग नहीं कराई है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.