TNPDESK : गुजरात की राजनीति में अचानक एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. सभी कैबिनेट मंत्री ने एक साथ अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा है. जिसके बाद अब सीएम भूपेन्द्र पटेल राज्यपाल को मंत्रिमंडल का इस्तीफा देंगे. बताया जा रहा है कि एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई. जिसके बाद सभी को इस्तीफा देने का फरमान सुनाया गया. आलाकमान के आदेश मिलते ही सभी ने मंत्रिमंडल से त्याग पत्र दे दिया.
अब सूचना है कि गुजरात में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. नए स्वरूप में गुजरात कैबिनेट दिखेगी. कैबिनेट मंत्री के शपथ ग्रहण में खुद अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हो सकते है. साथ ही ही सभी के साथ बड़ी बैठक करेंगे. अब यह बदलाव क्यों किया गया इसकी अभी तक कोई जानकारी निकल कर समाने नहीं आई है. कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अब उम्मीद है कि मुख्यमंत्री या कोई बड़े नेता जल्द ही पूरे प्रकरण पर अपनी बात रखेंगे.
                            
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments