TNP DESK- इस महीने राजगीर में कार्यक्रम के लिए सम्मेलन हॉल  खाली नहीं है.  इस वजह से राहुल गांधी का बिहार दौरा फिलहाल टाल  दिया गया है.  अब यह दौरा अगले महीने के दूसरे सप्ताह में हो सकता है.  27 मई  को बिहार के नालंदा में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी को आना था.  लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण इसे टाल दिया गया है.  जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अब अगले महीने नालंदा जिले के राजगीर  में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.  पिछड़े वर्ग के छात्रों के साथ संवाद करेंगे. 

 हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है.  राहुल गांधी का 2025 में यह पांचवा बिहार दौरा होगा.  अब तक चार बार राहुल गांधी दौरे पर आ चुके है.  राहुल गांधी इस साल की शुरुआत में 18 जनवरी को पटना में बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया था.  इसके अलावा 5 फरवरी और 7 अप्रैल को पटना  में कार्यक्रम में शिरकत की थी.  इसके बाद इस महीने के  15 मई  को बिहार आए थे और दरभंगा में छात्र संवाद के बाद पटना के सिनेमा हॉल में ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फिल्म देखी थी. 

 इस बीच पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई  को एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों  की बैठक बुलाई है.  इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.  बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.  यह भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री से उनके राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके परिणामों पर फीडबैक लिया जाएगा. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो