जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक बड़ी घटना सामने आई, जहां रंगदारी के एक मामले में पुलिस और अपराधी के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची थी.

मुठभेड़ के दौरान गोपाल के पैर में लगी गोली

सूत्रों के अनुसार, जमशेदपुर के प्रसिद्ध व्यापारी हरे राम सिंह से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस टीम जैसे ही छापेमारी करने पहुँची, दूसरा गोपाल ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. मुठभेड़ के दौरान गोपाल के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

पढ़े सिटी एसपी, डीएसपी ने क्या कहा

घटना स्थल पर सिटी एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी स्वयं मौजूद थे. पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, व्यापारी हरे राम सिंह से रंगदारी ‘प्रिंस खान’ नाम के गैंगस्टर के नाम पर मांगी गई थी. इसी मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले दशरथ शुक्ला को गिरफ्तार किया था, जिस पर पाकिस्तान से अवैध हथियार मंगाने का भी आरोप है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अब बाकी फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा