गिरिडीह (GIRIDIH) : सरिया बगोदर एसडीएम ने देह व्यापार रैकेट की सूचना के आधार पर गिरिडीह के सरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की. जहां से चार युवक और चार युवतियों को रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया. लड़के-लड़कियों के ये जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि ये सभी सरिया के आसपास के रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि सरिया में एरीना गेस्ट हाउस है, जहां गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा आमतौर पर इस तरह का धंधा चलाया जाता है और मोटी रकम वसूली जाती है. इस छापेमारी के बाद सरिया के कई रेस्टोरेंट, होटल और गेस्ट हाउस की जांच की जा रही है, वहीं रेस्टोरेंट, होटल और गेस्ट हाउस के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है और उनके परिजनों को बुलाया जा रहा है.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक