धनबाद: देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के सवा दो लाख कर्मियों की नजर आज दिल्ली पर टिकी रहेगी. मानकीकरण समिति की बैठक आज दिल्ली में प्रस्तावित है.
बैठक में इंटक के फेडरेशन को आमंत्रित नहीं किया गया है. फेडरेशन को कोल इंडिया ने कोई आमंत्रण पत्र नहीं भेजा है. सूत्र बताते हैं कि इंटक के फेडरेशन को आमंत्रण पत्र भेजने की तैयारी थी. लेकिन देर शाम कानूनी सलाह मिलने के बाद आमंत्रण नहीं भेजने का फैसला लिया गया. सीआईएल और ददई गुट ने कोलकाता हाईकोर्ट के 18 सितंबर के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी है.
इस पर सोमवार को सुनवाई होने वाली है. बैठक में भाग लेने के लिए कोल इंडिया के अधिकारी और चारों मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच गए हैं .आंकड़ों को देखें तो हर साल कोयला कर्मियों के बोनस में ₹5000 की वृद्धि हुई है. इस वजह से माना जा रहा है कि 2025 में कोयला कर्मियों का बोनस एक लाख तक पहुंच सकता है.
कोयला कर्मियों के बोनस पर बाजार की भी टक ट की लगी हुई है. बोनस के भरोसे बाजार में पूंजी निवेश किया है. आज देर शाम तक फैसला हो जाएगा कि कोयला कर्मियों को कितना बोनस मिलेगा. उसके बाद कोयलाकर्मियों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments