पटना(PATNA):लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक सोमवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में आयोजित हुई.राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत देशभर के सदस्य इसमे शामिल हुए.बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए.

पहला प्रस्ताव राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ा है 

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पहला प्रस्ताव राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ा है जबकि दूसरा बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी "वोट चोरी अभियान" चला रही है और चुनाव आयोग को पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर सौंपे जाएंगे.उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारों पर काम कर रहा है.

कूटनीति पर राहुल गांधी ने की चर्चा

कूटनीति पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति विफल रही है.रमेश ने अमेरिका, चीन और सऊदी अरब की पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियों का हवाला दिया। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था पर दो बड़े धक्के बताया और जीएसटी 2.0 की मांग दोहराई.जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने केंद्र को घेरा। रमेश ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की पहल पर जातीय सर्वे हुआ लेकिन केंद्र ने संवैधानिक मान्यता देने से परहेज किया.