TNP DESK- घर में सुख-शांति और पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र का पीटीए होना बेहद जरूरु होता है. ऐसे में अपने घर में कौन सी दिशा में क्या होना चाहिए ये जानना ज़रूरी है. खासकर सोते समय सिरहाने मेंकिन चीजों को रखना चाहिए और क्या नहीं, यह जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे हमारे जीवन में काफ़ी प्रभाव पड़ता है. 

वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसे ही जिसे सिरहाने में रखने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है.  आइए, जानते हैं किन-किन चीजों को अपने सिरहाने नहीं रखना चाहिए.

किताबें, न्यूजपेपर जैसी चीजें 

सोते वक्त सिरहाने में किताबें, अखबार रखना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में पढ़ाई या काम के बाद आप इन चीजों को सिरहाने से हटा कर रखें

तेल की बोतल

तेल की बोतल को भी सिरहाने में नहीं रखना चाहिए. तेल की बोतल को सिरहाने में रखने से घर में कलह और तनाव बढ़ती है. 

आइना

आइना बिस्तर के सामने या सिरहाने रखने से वैवाहिक जीवन में कलह और मनमुटाव बढ़ता है.

पर्स (वॉलेट)

पर्स या वॉलेट को भी सिरहाने में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में आर्थिक तंगी और धन हानि होता है. बेहतर होगा कि पर्स को सोते समय अपने साथ न रखें.

इलेक्ट्रॉनिक सामान 

मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सिरहाने में रखने से मानसिक स्वास्थ्य और नींद पर निगेटिव असर पड़ता है.  इसलिए मोबाइल या लैपटॉप को तकिये के पास या बिस्तर पर रखकर सोना नहीं चाहिए.

पानी की बोतल

कई लोग सोते समय सिरहाने पानी की बोतल रख देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं है. सिरहाने पानी का बर्तन रखने से चंद्रमा की ऊर्जा प्रभावित होती है, जिससे मानसिक अस्वस्थता और बेचैनी बढ़ती है.

नोट: ये खबर मान्यताओं पर आधारित है.