धनबाद: धनबाद से लेकर निरसा तक शुक्रवार की सुबह से ही हलचल मची हुई है. कोयला कारोबार से जुड़े लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में किसके धंधे का तार कहां से जुड़ सकता है, इसकी खूब चर्चा हो रही है. 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम  आज सुबह से कोयलांचल के बड़े कोयला कारोबारी एलबी सिंह और उनके भाई कुंभनाथ सिंह के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

 ईडी की टीम सरायढेला, बैंक मोड़, निरसा में विनोद महतो के ठिकाने तथा भूली सहित आधा दर्जन ठिकानों पर पहुंची है. बता दे कि एलबी सिंह और कुंभनाथ सिंह आउटसोर्स कंपनी के मालिक हैं.

 समझा जा रहा है कि कोयला घोटाले के मामले में यह छापेमारी की जा रही है. कोयला कारोबार में एलबी सिंह और कुंभनाथ सिंह  चर्चित नाम है. 

ईडी की आज की कार्रवाई के बाद कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में हलचल मची हुई है. जांच एजेंसी सभी स्थानों पर दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

किस स्पेस्फिक मामले में ईडी की टीम रेड कर रही है,इसका पता नहीं चला है,लेकिन जैसे जैसे कारवाई आगे चलेगी,मामले साफ होते जायेंगे.

उल्लेखनीय है कि सालों पहले भगतडीह के एक बैंक में एक सौ करोड़ मिलने के बाद पहली बार चर्चा में आए थे एलबी सिंह.