टीएनपी डेस्क(TNP DESK):चींटियां वैसे तो इस धरती पर बहुत ही छोटी जीव मानी जाती है लेकिन जब यह किसी बड़े जानवर के पीछे पड़ जाए तो पानी पिला कर रख देती है. चाहे वह जंगल में मतवाला घुमने वाला हाथी ही क्यों ना हो, लेकिन आज हम हाथी की नहीं बल्की विशालकाय जहरीले सांप की बात कर रहे है जिसके पीछे चिटियों का झुंड पड़ गया और फिर जो हुआ वह रूह कांपने वाला था.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है चींटी और सांप का वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक विशालकाय जहरीले सांप को चींटियों ने चारो तरफ से घेर रखा है.वीडियो इतना डराना और ख़तरनाक है कि देख कर ही लोगों की रूह कांप जा रही है.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक विशालकाय जहरीले सांप को हजारों चिटियों ने दबोच लिया है और उसे काट रही है. जिससे सांप छटपटा रहा है.कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वह जाए तो जाए कहां.सांप की हालत इतनी खराब है कि उसके बचने की कोई आसार नजर नहीं आ रहा है.काफ़ी डरावना और ख़तरनाक है वीडियो

 बेबस है सांप 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक विशालकाय सांप कैसे पानी वाले गड्ढे से निकल कर ऊपर जाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे क्या पता था कि ऊपर मौत उसका इंतजार कर रही है, क्योंकि ऊपर चींटियों का झुंड रहता है. सांप जैसे ही गड्ढे से निकल कर ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है, चींटियों का झुंड उसपर अटैक कर देता है.जिसके बाद साँप बेबस हो जाता है और चिटियां उसे लगातर परेशान करती रहती है.साँपऔर चिट्ठियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है.

अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके है

आपको पता है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सांप ने चींटियों के इलाके पर हमला किया और तबाह हो गया’.वायरल वीडियो 20 सेकंड का है जिसको अब तक लाखों लोगों ने देखा है वहीं इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट किया जा रहा है.

वीडियो पर लोग कर रहे है कमेंट

वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक ने लिखा की ये है टीमवर्क की असली ताकत’, तो कोई कह रहा है कि ‘प्रकृति का ये नजारा जितना खौफनाक है. कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि सांप का चींटियों के इलाके में घुसना उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुआ, तो कुछ कह रहे हैं कि चींटियों को कभी भी कमजोर समझने की गलती नहीं करनी चाहिए.