जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के चाकुलिया के मटियाबांध पंचायत से तीन हजार मुस्लिम बच्चों का फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के मामले मे जिला के डीसी और एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर पुरे मामले का खुलासा किया है. डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि वहां से कुल 4281 बर्थ सर्टिफिकेट निर्गत हुआ था, सभी बर्थ सर्टिफिकेट गलत तरीके से निर्गत किया गया था.उन्होंने कहा कि इस मामले मे सभी बिन्दुओ पर जांच आगे भी होगी, अब तक जितने भी जाली सर्टिफिकेट मिले है, वह सभी बर्थ सर्टिफिकेट को रद्द करने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा पिछले तीन वर्ष का डेटा को भी जांच करने का आदेश दिया गया है.

एसएसपी ने किया ये बड़ा खुलासा

वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने  कहा कि मामले में दो लोगों को हिरासत मे लिया गया है  जिसके बाद दो की रांची से गिरफ़्तारी की गई है, अब तक इस फर्जीवाड़ा में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इसमें इस्तेमाल किए गए सभी कंप्यूटर और कागजात को भी जब्त कर लिया गया है, कई अन्य सर्टिफिकेट भी बरामद किया गया है.अधिकतर लोग वहां के निवासी ही नहीं है.

मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

एसएसपी ने बताया कि सर्टिफिकेट का यूज स्कूल मे नामांकन, सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किया करते थे, उन्होंने कहा कि एक एसआईटी का गठन किया गया है.इस तरह के फर्जीवाड़ा का काम अन्य जिलों में भी हुआ है. उक्त जिलों को भी जांच के लिए कहा गया है, आगे भी अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे है, सभी अन्य लोगों की गिरफ़्तारी जल्दी होगी, जिसकी तैयारी पुलिस कर रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा