टीएनपी डेस्क: गर्मी अपने चरम पर है. दिनबदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस गर्मी से राहत पाने के लिए बस एक पंखा काफी नहीं है. घर को ठंडा रखने के लिए लोग घरों में एसी या फिर कूलर लगा रहे हैं. कई-कई घरों में तो एक से ज्यादा एसी और कूलर चलते हैं. इतना ही नहीं, ठंडे पानी से लेकर खाना खराब होने से बचाने के लिए भी फ्रिज का इस्तेमाल गर्मियों में बढ़ जाता है. ऐसे में घर में एसी, कूलर और फ्रिज के चलने से बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है. गर्मी से राहत तो मिल जाती है लेकिन आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ जाता है. इस कारण काफी लोग बिजली बिल से बचने के लिए गर्मी से ही समझौता कर लेते हैं.
अगर आप भी बिजली बिल से बचने के लिए एसी, कूलर और फ्रिज चलाने से बच रहे हैं तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपको इस चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिलेगी और इस बढ़ते बिजली बिल से भी.
करें ये सेटिंग्स नहीं बढ़ेगा बिल
अगर आप घर में एसी चला रहे हैं तो फिर अपने एसी में कुछ सेटिंग्स कर लें जैसे:
- एसी के टेंपरेचर को हमेशा 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर रखे. क्योंकि, जितना आप एसी के टेंपरेचर को कम करेंगे उतना ही आपका बिल बढ़ेगा.
- एसी के साथ सीलिंग फैन का भी इस्तेमाल करें. क्योंकि, सीलिंग फैन पूरे रूम में एसी के ठंडी हवा को फैलाने का काम करता है. वहीं, रूम ठंडा होने के बाद एसी को कुछ देर के लिए आप बंद भी कर सकते हैं.
- एसी चलाने के समय रूम की खिड़कियों और दरवाजे को बंद कर दें. क्योंकि, अगर दरवाजे या खिड़कियां खुली रहेंगी तो एसी की ठंडी हवा आसानी से कमरे से बाहर निकल जाएगी और आपका रूम जल्दी ठंडा नहीं होगा.
- एसी में दिए गए टाइमर फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें. रात में सोने से पहले एसी के ऑन-ऑफ का टाइमर सेट कर दें. जिससे अपने आप 1 या 2 घंटे में आपका एसी बंद हो जाएगा. एसी बंद होने के बाद भी आपके रूम का टेंपरेचर एकदम परफेक्ट होगा और एसी के बंद होने से बिजली बिल पर भी असर नहीं पड़ेगा.
- एसी के फिल्टर को रेगुलर साफ करें और समय-समय पर एसी की सर्विसिंग करवाते रहें. जिससे रूम जल्दी ठंडा हो और बिजली की खपत भी कम हो.
- एसी हमेशा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला ही खरीदें. क्योंकि, नॉर्मल एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी बिजली की कम खपत करते हैं. जिससे बिजली बिल कम आती है.
कूलर में करें ये काम
- कूलर को हमेशा साफ करते रहें. क्योंकि, कूलर के फ़िल्टर में गंदगी जमा होने से एयर फ्लो कम हो जाता है. जिससे कूलर अच्छी तरह से ठंडी हवा नहीं दे पाता है और उसपर दबाव भी पड़ता है. ऐसे में बिजली की खपत भी ज्यादा होती है.
- कूलर को कम मोड पर कर साथ में सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें ताकि कूलर पर ज्यादा बोझ न पड़ें. साथ ही बिजली की खपत ज्यादा न हो.
- जब जरूरत न हो तो कमरे में कूलर बंद ही रखें और सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें. इसके लिए कूलर में टाइमर सेट कर लें. ताकि रात में कूलर आपने आप बंद हो जाएं. इससे बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा और आपका रूम भी ठंडा रहेगा.
फ्रिज में करें ये सेटिंग्स
- हमेशा फ्रिज की सफाई करते रहें.
- बिजली की खपत कम हो इसके लिए 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज का इस्तेमाल करें.
- घर में फ्रिज ऐसी जगह न रखें जहां फ्रिज तेजी से गर्म हो जाए और फ्रिज के कंप्रेसर को फ्रिज ठंडा करने के लिए ज्यादा बिजली की जरूरत पड़े.
- फ्रिज में गर्म खाना रखने से बचें. जिससे फ्रिज का टेंपरेचर भी गर्म हो जाए.
- फ्रिज को बार-बार खोलने से भी उसकी कूलिंग पर असर पड़ता है.
- साथ ही फ्रिज में जितना हो सके उतना कम सामान ही रखें.
Recent Comments