जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा की रौनक देखने को मिल रही है, जहा शहर में एक से बढ़कर एक दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे है, सभी पंडाल को बंगाल से आए कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हुए है, शहर में बन रहे अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

बारीडीह वर्कर्स दुर्गा पूजा पंडाल झारखंड की संस्कृति देखने को मिलेगी

जमशेदपुर के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट संगठन के दुर्गा पूजा पंडाल इस बार झारखंड की संस्कृति देखने को मिलेगी.जहां एक से बढ़कर एक पंडाल के अंदर थर्माकोल से कट आउट बनाए गए है और आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है.पंडाल के बाहर कट आउट में स्टैचू ढोल नगाड़ा मंदर और भोपू बजाते नजर आ रहे हैं. मां दुर्गा के आंगन आगमन पर सभी खुशी मुद्रा में ढोल नगाड़े बजा रहे है. साथ ही पूजा समितियां के द्वारा सुरक्षा का दृष्टिकोण से कैमरा और फायर इक्विपमेंट भी रखे जाएंगे.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा