बाढ़(BARH):बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत करजान गांव में शराब तस्करों ने 112 नंबर के ड्राइवर के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया.अथमलगोला थाना में ड्यूटी पर तैनात जितेंद्र कुमार करजान गांव के ही रहनेवाले थे. वे सुबह अपने खेत जा रहे थे. तभी गांव में ही शराब तस्करों ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी.उनके सिर पर ईंट पत्थर से हमला किया गया और धारदार हथियार से हाथ पर भी वार किया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर
जब वे बुरी तरह घायल होकर गिर गए, तब पास के लोगों ने उन्हें करजान अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.शराब तस्करों को उनके पुलिस का इनफॉर्मर होने का शक था. इससे पहले रात को भी जितेंद्र कुमार के साथ उनलोगों ने गाली गलौज की थी.कुछ दिनों पहले अथमलगोला थाना के गंजपर गांव में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था.इससे पहले भी पुलिस पर हमला कर शराब तस्कर को ग्रामीणों ने छुड़ा लिया था जिसमें 3 महिला समेत 4 पुलिसकर्मी जख़्मी हुये थे.

Recent Comments