टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर में जब भी हम देर तक सोते हैं तो सबसे ज्यादा हमारी मां हमें परेशान करती है कि जल्दी उठ जाओ जल्दी उठ जाओ.लेकिन बच्चे भी कहाँ मानने वाले है. मां भले माथा पर मंडराते रहे लेकिन बच्चे सोते रहते है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक मां ने अपने बच्चों को जगाने के लिए ऐसी तरकीब निकाली जिसे देखकर उनकी बेटियां साथ-साथ सोशल मीडिया के यूजर्स के भी होश उड़ गए और वो सोचने लगे कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बताये कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक मां ने अपनी बेटियों से तंग आकर कुछ ऐसा किया कि अब लोग भी हैरान है.वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक कमरा है जिसमे चादर ओढ़ कर दो लड़कियां सो रही है.काफी देर हो चुकी है और मां जगाकर थक चुकी है तब जाकर उसने बैंड बाजे वाले को बुलाया और फिर अचानक से जब कमरे में बैंड बाजा बजने लगा तो लड़कियों की नींद खुली.और वह उठते ही मुस्कुराने लगी.

मां ने बेटी को उठाने के लिए बुला लिया बैंड बाजा

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मां ने सुबह देर तक सो रहे बच्चों को जगाने के लिए बैंड बुलाया’.34 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है वहीं इस पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे है. लोग इसे शेयर लाइक भी कर रहे है.

 लोग खूब कमेंट कर रहे है

एक यूजर ने लिखा है, ‘बच्चों को बिस्तर से उठाने का ये एक जबरदस्त तरीका है! यकीन मानिए, इस वेक-अप कॉल के बाद वो दोबारा देर तक सोने की हिम्मत नहीं करेंगी’, तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘एक बाल्टी पानी डाल देती, इतना खर्चा तो बचता’. इसी तरह कुछ और भी यूजर्स ने कमेंट्स के माध्यम से इसपर जमकर मजे लिए हैं