टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के कई राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग तेज हो गई है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि अगर कोई ठोस मामला है कि मिजोरम या कश्मीर में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने से इनकार किया गया है, तभी हम इस पर गौर कर सकते हैं. कोर्ट ने अल्पसंख्यक आयोग को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इस मामले पर दो हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी. आपको बता दें कि 1993 की एक अधिसूचना के अनुसार मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन को राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक का दर्जा मिला हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि क्या देश में राज्य के स्तर पर हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जा सकता है या नहीं?
जिस राज्य में हिंदू कम वहां दे अल्पसंख्यक का दर्जा: केंद्र सरकार
भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि जिन राज्यों में हिंदुओं की संख्या कम है, वहां की राज्य सरकारें उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दे सकती हैं. केंद्र ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने 2016 में यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है. इसके अलावा कर्नाटक की सरकार ने भी उर्दू, तेलुगू, तमिल, मलयालम, मराठी, तुलु, लमानी, हिंदी, कोंकणी और गुजराती को अपने राज्य में अल्पसंख्यक भाषाओं का दर्ज दिया है. ये जानकारी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने हलफनामा दाखिल कर दी है. हालांकि अपने हलफनामें में केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि सिर्फ राज्यों को अल्पसंख्यकों के लिए कानून बनाने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है. भारत सरकार ने "संविधान की आर्टिकल 246 का जिक्र करते हुए कहा कि संसद ने 'राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एक्ट 1992' को कानून बनाया है. अगर हम सिर्फ राज्यों को ये हक दे देंगे तो ये संसद की शक्ति का हनन होगा और ये संविधान के ख़िलाफ़ है.
किन-किन राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग
दरअसल, भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें से 9 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग की जा रही है, इसकी मांग सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है. क्या आप जानते हैं वो 9 राज्य कौन-कौन है. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं वो 9 राज्यों के बारे में जहां हिंदुओं को अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग की जा रही है. जिसमें लद्दाख, मिजोरम, लक्षद्वीप, कश्मीर, नगालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब और मणिपुर शामिल है.
9 राज्यों के नाम और हिंदुओं का प्रतिशत
- लद्दाख में हिंदुओं की आबादी महज 1 प्रतिशत है.
- मिजोरम में हिंदुओं की आबादी 2.8 प्रतिशत है.
- लक्षद्वीप में हिंदुओं की आबादी 2.8 प्रतिशत है.
- कश्मीर में हिंदुओं की आबादी 4 प्रतिशत है.
- नगालैंड में हिंदुओं की आबादी 8.7 प्रतिशत है.
- मेघालय में हिंदुओं की आबादी 11.5 प्रतिशत है.
- अरुणाचल प्रदेश में हिंदुओं की आबादी 29 प्रतिशत है..
- पंजाब में हिंदुओं की आबादी 38.5 प्रतिशत है.
- मणिपुर में हिंदुओं की आबादी 41.3 प्रतिशत है.
Recent Comments