देवघर (DEOGHAR): देवघर के सारठ प्रखंड के शिमला पंचायत की रहने वाली खुशी देवी की शादी 10 साल पहले इसी प्रखंड के रानीगंज गांव के बसंत मोहली के साथ हुई थी. दोनों से एक बेटा भी हुआ जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है. इसके बाद फिर से गर्भवती हुई 28 वर्षीय खुशी देवी की हत्या बीती देर रात इसके पति बसंत मोहली ने तेज़ धारदार वाली टांगी से मार मारकर इसकी हत्या कर दी. हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. देर रात में सारठ थाना की पुलिस रानीगंज गांव में गश्ती कर रही थी तभी पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने घटनास्थल पहुँच मृतिका के पति को हिरासत में ले कर जब पूछताछ शुरू की तो बसंत मोहली ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसने बताया कि खुशी देवी हमेशा लड़ाई झगड़ा किया करती थी. इससे तंग आकर इसने हत्या की।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. मृतिका के परिजन ने बसंत मोहली और इसके माँ, बाप को खुशी की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन पूछताछ कर रही है. खुशी देवी की दर्दनाक हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments