टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारत में चीतों को लाया गया था. इन चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. ऐसे में लोग भी इन चीतों को देखने के लिए उत्सुक हैं. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कब से दर्शक चीतों को देखने जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों के निरीक्षण के लिए गठित टास्क फोर्स की सिफारिश के आधार पर यह तय किया जाएगा कि लोग जानवरों को कब देख पाएंगे.

उन्होंने कहा कि "दोस्तों, एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टास्क फोर्स चीतों की निगरानी करेगी और देखेगी कि वे यहां के वातावरण के अनुकूल होने में कितना सक्षम हैं. इस आधार पर, कुछ महीनों के बाद निर्णय लिया जाएगा कि आप चीतों को देखने में कब सक्षम होंगे. पीएम मोदी ने ये बातें मन की बात  के 93वें एपिसोड में कहा.

देश के कोने-कोने से लोगों ने जताई खुशी

उन्होंने कहा कि चीतों की भारत वापसी पर देश के कोने-कोने से लोगों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीय खुश हैं, गर्व से भरे हुए हैं, यह प्रकृति के लिए भारत का प्यार है. मोदी ने आगे कहा कि लोगों द्वारा एक सामान्य प्रश्न रखा गया था कि उन्हें नामीबिया के जंगली जानवरों को देखने का अवसर कब मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब तक टास्क फोर्स हरी झंडी नहीं देंगे, लोग चीतों को देखने नहीं जा सकते.   

बता दें कि 1952 में चीतों को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन 17 सितंबर को, आठ चीतों (5 मादा और 3 नर) को अफ्रीका के नामीबिया से 'प्रोजेक्ट चीता' के हिस्से के रूप में भारत लाया गया है. यह देश के वन्यजीवों और निवास स्थान को पुनर्जीवित करने और विविधता लाने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है.