साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म हुआ हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. वही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बताये कि साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र के रानी ग्राम में नौ वर्षीय नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म व हत्या कर अर्ध निर्माणधीन बिल्डिंग में फेक दिया गया था.इसके आरोप में जिले के तेज तर्रार एसपी गौरव कुमार के निर्देश पर बरहरवा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर महज 24 घंटे के अंदर में तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है.
डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
जिसकी जानकारी बरहर वा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने अपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है.आपको बताये कि पुलिस के अनुसार मृतक बच्ची का नाम सोनम ( बदला हुआ नाम ) है.और पिता दूसरे शहर में मजदूरी का काम करते है.वहीं मृतक बच्ची के माता ने बताया कि उसकी बच्ची घर के पास में ही खेल रही थी,फिर वो अपने घरेलू काम काज में जुट थी.
यह है पूरा मामला
वही रात्रि लगभग 8 बजे तक बच्ची अपने घर नहीं पहुँची तो मां व परिजनों ने आस पास खोजबीन शुरू कर दी.लेकिन बच्ची नहीं मिली. जिसके बाद अचानक अर्द्धनिर्मित बिल्डिंग से बच्ची का अचेत-विचेत अवस्था मिलने पर सनसनी फैल गई थी.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर

Recent Comments