टीएनपी डेस्क: उड़ीसा में 3 दिन की नवजात सड़क किनारे लावारिस पड़ी थी. दूधमुही बच्ची की सुनसान सड़कों पर केवल रोने की आवाज आ रही थी. एक मां ने उसे देखा तो उसका दिल पसीज गया और वह उसे उठाकर अपने घर ले आयी. उसने उस तीन दिन की बच्ची को अपने सीने से लगाकर उसका पालन पोषण किया. पढ़ाई लिखाई करवाई. अब वह बच्ची 13 साल की हो चुकी थी. इसी बीच नाबालिग बच्ची को किसी युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और जब बच्ची के प्रेम प्रसंग में उसकी माँ रोड़ा बनी तो बच्ची को ये नागवार गुजरा. फिर क्या था उसने अपने दोस्तों और प्रेमी के साथ माँ को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और फिर दोस्तों के साथ मिलकर बेदर्दी से गला घोट कर मां की हत्या कर दी.
जिस मां ने दी ज़िंदगी बेटी ने उसी की ले ली जान
आपको बता दे कि यह 13 वर्षीय नाबालिक लड़की कक्षा 8 की छात्रा है. 29 अप्रैल की शाम को उसने अपनी मां को मौत की नींद सुला दी. इसके बाद लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां के हत्या की झूठी कहानी भी रची और लोगों ने उसे सच भी मान लिया ... मां की हत्या के बाद लड़की उसे अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने राजलक्ष्मी (माँ) को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बेटी ने सभी रिश्तेदारों को बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मां की मौत हो गई. फिर सभी रिश्तेदारों की मौजूदगी में राजलक्ष्मी का अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन कहते हैं ना कि सच ज्यादा दिन नहीं छुपता वह किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाता है. हुआ भी कुछ ऐसा ही.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के मामा के हाथ उसका मोबाइल फोन लग गया. मामा को इंस्टाग्राम चैट के जरिए हत्या की पूरी साजिश पता चल गई. चैट पढ़ते ही मामा के पैरों त्ले ज़मीन खिसक गई. लड़की ने अपने दोस्तों से चैट में माँ के सोने के आभूषण और संपत्ति को अपने कब्जे में करने की योजना बनाई थी. इसके बाद मामा ने थाने में मामला दर्ज कराया. फिर पुलिस ने गहराई से इस मामले की छानबीन शुरू की और लड़की सहित उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ की लड़की ने अपनी मां के सोने के आभूषण अपने दोस्तों को दिए थे जिसे उसने एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर पैसे उठाए थे. पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और 30 ग्राम लूटा हुआ सोना भी बरामद कर लिया है और इस मामले में कहा है की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments