Alexa Viral Video: अपने एलेक्सा का नाम तो सुना ही होगा. हो सकता है कि आप एलेक्सा का इस्तेमाल भी करते होंगे या कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिसने अभी तक एलेक्सा का इस्तेमाल नहीं किया होगा. तो आपको बता दें कि एलेक्सा अमेजॉन का एक डिजिटल वॉइस असिस्टेंट है जो काफी पॉप्युलर है. इसकी मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं गाना सुन सकते हैं और भी कई टेक्निकल काम आप कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम एलेक्सा की बात क्यों कर रहे हैं. तो आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर एलेक्सा से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक बच्ची काफी क्यूटनेस के साथ एलेक्सा को गाली देने के लिए कहती है. इसके बाद एलेक्सा जो जवाब देता है उसे सुनकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहे हैं. 

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्ची बैठी हुई है और अपने बगल में अमेजॉन का डिजिटल वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा का स्पीकर भी रखा है. बच्ची एलेक्सा से बड़े ही प्यार से कहती है एलेक्सा गाली दो ना. इस पर जवाब आता है- 'गाली तौबा तौबा'.. फिर बच्ची एक नहीं बल्कि दो तीन कहती है एलेक्सा गाली दो न यार... लेकिन एलेक्सा हर बार बच्ची को मजेदार जवाब देता है. कभी वह कहता है- 'ना जी ना इस मामले में बहुत संस्कारी हूँ' तो कभी कहता है कि 'फिर मुझे शक्तिमान को सॉरी कहना पड़ेगा' फिर अंत में एलेक्सा कहता है 'छोड़िए गाली वाली पी लीजिए एक गर्म चाय की प्याली'..

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है एलेक्सा गाली दो ना.. सुनिए एलेक्सा का मजेदार जवाब. अब तक इस वीडियो को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं. वही लोगों ने इस पर काफी प्रतिक्रियाएं भी दी है .वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा एलेक्सा बहुत संस्कारी है. एक ने लिखा बच्ची की आवाज़ बहुत प्यारी है. एक ने लिखा बच्ची एलेक्सा को बिगाड़ रही. तो एक ने लिखा- Alexa is good baby.