टीएनपी डेस्क: शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया का बाजार भी शादियों के वीडियो और फोटो से भरा पड़ा है. इंस्टाग्राम सुबह-सुबह खोल लो तो लगता है रातों-रात 200-300 शादियां हो गई हैं. सोशल मीडिया पर दुल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर बारात तक देखने को मिल रहे हैं. वैसे बारात की बात कि जाए तो नागिन डांस के बिना कोई भी बारात अधूरी है. बिना बारात के भई शादी, शादी नहीं होती. वहीं, कुछ बाराती तो ऐसे भी होते हैं जिनका डांस देख कर मजा ही आ जाता है. वैसे आपने तो सुना ही होगा कि बिहार में शादी और बाराती दोनों ही हटके होती है. यहां बैंड वाले कुछ भी धुन बजा दें बाराती अपना टैलेंट दिखा ही देंगे. बिहार का ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जिसमें बाराती अपना टैलेंट दिखा रहे हैं.
एक बारात ऐसा भी
बिहार के वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बारात में बाराती नाच रहे हैं. पारंपरिक बैंड वाले गाजा-बाजा बजा रहे हैं. साथ में एक सिंगर भी है जिसके गाने पर युवतियां डांस कर रही हैं. साथ में बारात में शामिल दो युवक भी नाच रहे हैं. लेकिन यहां एक ट्विस्ट है. इस बारात में बॉलीवुड या भोजपुरी गाने की जगह सिंगर देशभक्ति गाना गाने लगा. जैसे ही सिंगर ने देशभक्ति गाना शुरू किया वैसे ही दो युवकों में से एक युवक देश प्रेम में डूब गया. डांस छोड़ युवक सिंगर के देशभक्ति गाने पर जोश में किसी सैनिक की तरह मार्च-पास्ट शुरू कर देता है. वहीं, इस बीच युवक को वहां मौजूद एक अंकल रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं. लेकिन युवक अपनी धुन में मार्च-पास्ट किए जा रहा है. युवक के इस मार्च-पास्ट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को @technicaldev427 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो का कैप्शन दिया गया है, 'फनी बाराती डांस.' पोस्ट करते ही इस वीडियो को 60 लाख लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘ये बिहार है ऐसा डांस बस यहीं हो सकता है.’ दूसरे ने कमेंट किया है, ‘भाई बॉर्डर पर चल जाओ.’ तो वहीं तीसरे ने लिखा है, ‘नशा का चक्कर है, उतरते ही सही हो जाएगा.’

Recent Comments