TNP DESK: आजकल इलेक्ट्रिक कार का चलन काफी बढ़ गया है.  मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की भरमार है और लोग उसे खरीद भी रहे हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक चीजों का कोई भरोसा नहीं होता है कब कहाँ धोखा दे दे. ऐसा ही की कुछ राजस्थान के नेता जी के साथ हुआ.  राजस्थान से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों का इलेक्ट्रिक कार से भरोसा उठ गया. दरअसल वीडियो में एक इलेक्ट्रिक कार को दो बैल खींचते हुए नजर आ रहे हैं.  सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार किसी और की नहीं बल्कि नेता जी की कार थी. इसीलिए लोग और भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 

इस वायरल वीडियो  को विनोद भोजक नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा है कि आज डीडवाना में कुचामन नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता जी की कार ने जब रास्ते में धोखा दिया तक बैलों ने जिम्मेदारी संभाली.  टेक्नोलॉजी और नागोरी बैलों का ऐसा अनोखा जुगाड राजस्थान में देखा जा रहा है.  बताया जा रहा है कि नेताजी की चलती कार में अचानक से खराबी आ गई.  इसके बाद उन्हें अपने कार को रोकना पड़ा.  इसी बीच एक किसान अपने बैलों को खेत में जोतने के लिए ले जा रहा होता है लेकिन नेताजी की खड़ी कार को देखकर उसे उनकी मदद करनी पड़ती है. इसके बाद कार को बैलगाड़ी से बांध दिया जाता है और दोनों बैल कार को खींचने लग जाते हैं लेकिन जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया.

घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष अनिल  सिंह मेड़तिया का बयान भी सामने आया. नेता जी ने  बताया है कि जैसे ही वह कार से कुछ दूरी गए थे उनकी कार की बैटरी खत्म हो गई.  तब उनकी कार बंद हो गई. इसके बाद पास के खेतों में हल चला रहे लोग को बुलाया और उन्होंने अपनी कार को खिचवाया. इस बाद कार को खींचकर गराज तक ले जाया गया. उन्होंने बताया कि शोरुम से गाड़ी लाने के बाद कार कई बार खराब हो चुकी है

लोगों ने क्या कहा 

एक यूज़र ने कहा- यहाँ सीख यह है कि अपनी जड़ों से जुड़े रहें. भले ही नई तकनीक आपको आकर्षित करती हो !!!!

दूसरे ने कहा - इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले ये वीडियो जरूर देखें।

एक ने कहा- इलेक्ट्रिक बैलगाड़ी का इकलौता उदाहरण

तो वहीं तीसरे ने लिखा- पशु क्रूरता अधिनियम नेताजी पर लागू होंगे या नहीं?