टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है.न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. आज साल 2025 का पहला दिन है,ऐसे में साल की शुरुआत कनकनी से हो सकती है.मौसम विभाग की माने तो उत्तर पश्चिम यानी हिमालय में हो रही बर्फबारी की वजह से वहां की ठंडी हवाएं झारखंड की ठुठुरन बढ़ा रही है. आईएमडी की माने तो आज तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.वही इसकी वजह से शीतलहर के साथ कनकनी बढ़ेगी.
घने कोहरे से होगी झारखंड में नये साल की शुरुआत
आपको बतायें कि नये साल का आगमन हो चूका है, आज नये साल की शुरुआत घना कोहरा के साथ होगी.हालंकी 10 बजे के बाद धूप खिलेगी और आसमान साफ हो जायेगा. मौसम विभाग के माने से 1 जनवरी यानी आज की सुबह हल्का और मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं कुछ जिलों में घना कोहरा का प्रकोप देखने को मिलेगा.इन जिलों में लोहरदगा, पलामू, लातेहार, चतरा, गुमला और गढ़वा शामिल है.घने कोहरे की वजह से कुछ दूरी पर ही चींजे साफ दिखाई नहीं देगी, ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय खास सावधान रहने की जरुरत है, वरना दुर्घटना हो सकती है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड का मौसम शुष्क रहा. दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया, तो वहीं धूप की वजह से लोगों को राहत मिली. साल 2024 के आखिरी दिन लोगों को मौसम ने खूब ठिठुराया. ठंड से लोगों का हाल बेहाल रहा.वहीं 2025 के पहले दिन के की शुरुआत भी कोहरे के साथ होगी लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. आज मौसम साफ रहेगा और लोग बेफिक्र होकर पिकनिक मना सकते हैं.

Recent Comments