टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वही हिमालय से आ रही है ठंडी बर्फीली हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रही हैं. सुबह में कोहरा का कहर तो शाम में शीतलहरी लोगों की हाड़ कंपा रही है. वहीं आज यानि गुरुवार के दिन भी झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो हिमालय में हो रही बर्फबारी की वजह से वहां से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड में कनकनी बढ़ रही है. जिससे लोगों को खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है. वरना ठंड लग सकती है. अगर कम ना हो तो शाम के 7 बजे के बाद घर से ना निकले.
कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है
मौसम विभाग की माने तो आज कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इन जिलों में लातेहार, सिमडेगा, रांची, गुमला, लोहरदगा, सरायकेला, गढ़वा और पलामू का नाम शामिल है. हालांकी दोपहर में धूप रहेगी, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को दोपहर भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी, तो वहीं शाम में यहां जबरदस्त शीतलहरी चलेगी.वहीं अन्य जिलों में भी यही हाल देखने को मिलेगा.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड में जबरदस्त शीतलहरी का प्रभाव देखने को मिला. वही दोपहर में ठंडी हवाओं की वजह से धूप में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली.साल का पहला दिन होने के बावजूद भी सकड़े सुनसान दिखी. वहीं अन्य जिलों का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा.आपको बताये कि न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावत दर्ज की गई है, जिससे मौसम में अचानक बदलाव हुआ है.वहीं इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. वहीं बच्चे और बुजुर्गों को खास तौर पर सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.

Recent Comments